
(अतरौलिया) आजमगढ़ । नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में एक घंटा स्पीच दी, इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए।
‘राहुल गांधी के इस बयान पर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। पीएम मोदी ने भी खड़े होकर इसे गंभीर बात बताया। वहीं पूरे देश में जगह-जगह राहुल गांधी का विरोध हो रहा है। विरोध के क्रम में मंगलवार को बुढ़नपुर चौक पर जितेंद्र सिंह गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया, और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । तफ़्तीयो पर लिखे स्लोगन के माध्यम से
नारेबाजी करते हुए एसडीएम बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। जितेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि जिस तरह से संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सभी हिंदुओं का अपमान किया है, इसकी हम घोर निंदा करते हैं, तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं। सजा तो देश की जनता उन्हें देगी। चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 100 करोड़ से अधिक हिंदुओं को हिंसक बता कर उनका अपमान किया है यह निंदनीय है। राहुल गांधी जब तक संसद में माफी नहीं मांगते तब तक हिंदू समाज के लोग चुप बैठने वाले नहीं है, बार-बार राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज का अपमान किया जा रहा है जो निंदनीय है। हरीश तिवारी ने कहा कि भारत की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी जिस तरह से हिंदुओं का अपमान किया गया वह पूरी दुनिया ने देखा । कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जिस तरह से लेकर नेहरू राजीव गांधी सोनिया गांधी,राहुल और इस तरह से लेकर तमाम लोगों ने हिंदुओं का अपमान किया है अब भारत का हिंदू चुप नहीं बैठेने वाला है। हर्षित सिंह ने कहा कि जैसा कि पूरा विश्व जानता है कि पूरा हिंदू समाज शांति का प्रतीक है ऐसी अभद्र टिप्पणी जो विपक्ष के बड़े नेता द्वारा ससद में किया गया है इसकी हम लोग निंदा करते हैं। राहुल गांधी को संसद में
माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी, हरीश तिवारी, सुनील पांडे, हर्षित सिंह, रामशंकर वर्मा, राजू राजभर, रामउजागरे यादव, संतराम निषाद, रमेश सिंह, रिकू पटेल, डब्लू गौड़, आशीष यादव, आंचल सिंह अधिवक्तागढ़ सहीत कई लोग शामिल थे।