
(मुबारकपुर ) आजमगढ़ । स्थानीय थाने के वरिष्ठ एस आई कमलाकांत यादव ने न्यायालय के आदेश पर स्थानीय थाने के नुरपुर सराय हाजी गांव में रविवार को अभियुक्त द्वारा न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय के नोटिस को गांव के लोगों के मौजूदगी में चस्पा किया। खबर है कि हरिश्चंद्र पुत्र स्व बद्री निवासी नुरपुर सराय थाना मुबारकपुर के संगे भाई मुन्ना, टुन्ना और हरिश्चंद्र के बीच सन् 2020 में मार झगड़ा हुआ, जिसमें हरिश्चंद्र के पत्नी शकुंतला देवी के द्वारा उपरोक्त के विरुद्ध 147,323,504,506,308 आदि आईंपीसी के मुकदमा मुन्ना टुन्ना पुत्र स्व बद्री आदि पर दर्ज हुआ। और मुन्ना के परिवार ने हरिश्चंद्र के लड़के श्यामधन के विरुद्ध 147,323,504,506 आईपीएस के मुकदमा दर्ज कराया । जिसमें श्यामधन के न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय द्वारा 82 कि कारवाई हुई । जिसके सन्दर्भ में स्थानीय थाने कि पुलिस ने नोटिस चस्पा किया।