महराजगंज आजमगढ़ प्रदेश भर में शुरू की गई विद्युत् राहत योजना उपभोक्ताओं के लिए काफी राहतभरी साबित हो रही है| योजना के पहले ही दिन कुल 75 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाते हुए अपना पंजीकरण कराया और निर्धारित रियायतों का फायदा पाया| महराजगंज विद्युत् उपकेंद्र पर इसके लिए अलग से काउंटर लगाया गया ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो |कई उपभोक्ता पहले से लंबित बिजली बिलों में छूट पाने तथा मासिक भार को कम करने के उद्देश्य से योजना में शामिल हुए |विभागीय कर्मियों ने लोगों का त्वरित पंजीकरण कराया और प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई| एसडीओ महराजगंज के अनुसार, योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करना और बिजली बिल भुगतान को सरल बनाना है| जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया थे, उन्हें भी विशेष छूट और किस्त सुविधा दी जा रही है|उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस योजना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है| उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर योजना का लाभ उठाते हुए अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान करें|योजना के तहत पहले ही दिन जहाँ 75 उपभोक्ताओं का लाभ उठाया तो वहीँ विभाग को लगभग चार लाख का राजस्व प्राप्त हुआ |इसे पहल की सफलता का संकेत माना जा रहा है |
