एसआईआर प्रक्रिय चुनावी पारदर्शिता का स्थापित करेगी नया मानक
मतदाताओं को गुमराह करना बंद कर विपक्ष को एसआईआर प्रक्रिया में देना चाहिये सहयोग
आजमगढ़, 30 नवंबर 2025 भाजपा नेता ओंकार पाण्डेय ने आज कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल एसआईआर प्रक्रिया पर बेतुके आरोपों के सहारे अपनी खोई जमीन तलाश रहे हैं। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के पास अब ना कार्यकर्ता बचे हैं और न ही जनता में कोई विश्वास बचा है। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि एसआईआर प्रक्रिया का विरोध वही दल कर रहे हैं जिनकी राजनीति अब तक फर्जी वोटों पर टिकी रही है। एसआईआर प्रक्रिय चुनावी पारदर्शिता का नया मानक स्थापित करेगी और इससे सबसे ज़्यादा चोट उसी राजनीति दलों को लगेगी जो फर्जी वोटों के सहारे चुनाव लड़ते रहे है। ओंकार पाण्डेय ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के बीएलए सिर्फ कागज़ों में दर्ज हैं जमीनी हकीकत में धरातल पर उनका कोई अस्तित्व नहीं दिखता।विपक्षी दलों को यह डर है कि गड़बड़ियों का खेल अब खत्म हो जाएगा। श्री पाण्डेय ने विपक्ष को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती फर्जी वोटों से नहीं पारदर्शिता से होती है विपक्ष को मतदाताओं को गुमराह करना बंद कर एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग देना चाहिये।
