अहरौला (आजमगढ़)। शादी का झांसा देकर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में अहरौला पुलिस ने मकदूमपुर निवासी साबिर खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 24 अक्टूबर 2025 को थाना अहरौला में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था करो कार्यवाही की माग की थी। तहरीर देते हुवे रामहरख राजभर, ने बताया की अभियुक्त साबिर खान पुत्र तस्लीम अहमद उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर घरेलू माहौल में विश्वास जीतते हुए घर से भगा ले गया तथा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया । तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त निजामपुर अंडरपास के पास मौजूद है। इस पर उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, सिपाही सुनील कुमार एवं बलवन्त सिंह द्वारा दबिश देकर अभियुक्त को 31 अक्टूबर 2025 को लगभग 11:45 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन वर्षों से पीड़िता से बातचीत करता था और लगभग 10 दिन पहले उसे घर से बुलाकर मुंबई ले गया, जहां हम दोनों कुछ दिनों तक होटल में रहे। अभियुक्त ने यह भी बताया कि मुकदमा दर्ज होने और पुलिस की तलाश की जानकारी होने पर वह युवती को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया था।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमित कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया है ।
