
(अतरौलिया) आजमगढ़ । करवां चौथ के अगले दिन नगर में श्रद्धा और उल्लास के माहौल में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। गणेश त्रिमुहानी सेवा संघ द्वारा स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नौ कन्याओं के पूजन से हुई, जिसमें पूजा समिति के सदस्यों हिमांशु विनायकर (टीटू) अमित जयसवाल (विक्की) रिंकू सोनी,सागर लकी आकाश, अभिषेक, शिवम रोहित साहिल, विपिन, डब्लू सोनी, विंध्याचल सोनी, राकेश सोनी, ने विधिवत कन्या पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ निकली विसर्जन यात्रा में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और ‘जय माता दी’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। हलवा-पूरी का प्रसाद वितरण करते हुए विसर्जन यात्रा नगर पंचायत के प्रमुख मार्गों से गुज़री। यात्रा के दौरान मां दुर्गा की अलौकिक छटा देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चियां मौजूद रहीं। विसर्जन के दौरान मातृशक्ति के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।