
मऊ । दोहरीघाट ब्लॉक में हुए करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी प्रेमशंकर राय उर्फ टुनटुन राय ने किया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य दोहरीघाट ब्लॉक में वर्ष 2016 से 2023 के बीच हुए योजनागत भ्रष्टाचार, फर्जी भुगतान और अधिकारियों की मिलीभगत के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों को संगठित कर आगामी रणनीति बनाना था। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि 06 अक्टूबर 2025 को दोहरीघाट ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को सच्चाई से अवगत कराया जा सके। भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेजों को इकट्ठा कर प्रशासन को सौंपने और आवश्यक होने पर राज्यपाल को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सर्वदलीय बैठक के बैनर तले इस लड़ाई को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई। प्रेमशंकर राय उर्फ टुनटुन राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा: “यह लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध है। जनता के पैसे की लूट अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को बेनकाब कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।” बीजेपी नेता शिव प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि “आज दोहरीघाट ब्लॉक में जो भ्रष्टाचार सामने आया है, वह सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और अधिकारों पर हमला है। जिन योजनाओं का लाभ गरीबों और जरूरतमंदों को मिलना था, वे फर्जी भुगतान के माध्यम से लूट ली गईं। अब जनता चुप नहीं बैठेगी। हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को सजा मिले और जनता को न्याय।” बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप राय उर्फ पवन राय, अनूप राय, संदीप राय, प्रवीण राय ‘घम्मू’, प्रवीण राय, बबलू गुप्ता, हेमंत राय, हिमांशु राय सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।