(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां चौक से पहले बघोरा गांव के पास बुधवार की रात्रि को एक बाइक पर सवार दो बदमाश एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाए और कट्टा सटाकर 35 सौ नगद, मोबाइल फोन, एटीम और जरूरी कागजात लूट ले गये। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही। पीड़ित कमलेश कुमार चौहान पुत्र आद्या चौहान है। वह सरायमीर थाना क्षेत्र के तड़वाहा गांव का निवासी है। बुधवार की रात को वह इलाहाबाद से रानी की सराय के चेकपोस्ट पर बस से उतरे तो उनको दो युवक मिल गए। दोनों उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर निजामाबाद थाना क्षेत्र के बघौरा गांव के सामने रोकर पैसा मोबाइल जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए। निजामाबाद पुलिस पीड़ित को गुरुवार की सुबह से लेकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र में लूट, चोरी और पशुओं की तस्करी से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। निजामाबाद थाना के सरकारी सीयूजी नंबर उठता नहीं है। अगर कोई जानकारी ली जाय तो मिलती नहीं है। जिसके कारण क्षेत्र में लोगों में आक्रोश व्याप्त है।