
(फूलपुर) आजमगढ़ । गस्त के दौरान लैंड स्लाइड के चलते घायल हुए नायब सूबेदार की कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शहीद नायब मौत की खबर सुनकर जन सैलाब उमड़ पड़ा। वर्तमान समय में उनकी तैनाती अरुणांचल प्रदेश के टेंगा में थी । गस्त के दौरान बॉर्डर पर युद्धाभ्यास के लिए जाते समय लैंड स्लाइड में घायल हो गए थे। प्रेम शंकर यादव पुत्र दलसिंगार यादव निवासी संग्रामपुर थाना दीदारगंज भारतीय सेना के माउंटेन डिवीजन प्रोवोस्ट यूनिट अरुणांचल प्रदेश के टेंगा में तैनात थे। ऑपरेशन सेंदुर को ले कर चल रहे तनाव को देखते हुए भारतीय सेना द्वारा अपनी सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए युद्धा अभ्यास हेतु पूरे कम्पनी को बॉडर पर तैनात करने हेतु भेजा जा रहा था। पूरी सेना पहाड़ी व दुर्गम रास्ते से गुजर रही थी। इस दौरान लैंड सलाइड होने के कारण आगे लीड कर रहे नायब सूबेदार प्रेमशंकर यादव पत्थर टकराने के कारण घायल हो गये थे। जिन्हें भारतीय सेना के विमान से भारतीय सेना के बेस हॉस्पिटल गुवाहाटी ले जाया गया था। जहाँ पर दिनांक 14 मई से 18 मई तक इलाज हुआ। बेहतर इलाज हेतु उन्हें 19 मई को कमांड हॉस्पिटल कोलकाता मे शिफ्ट किया गया। और इलाज के दौरान 24 मई को उनकी मौत हो गयी। माता कृष्णावती की पहले ही मौत हो गयी है। वे अपने पीछे पत्नी संगीता और बच्चे आदित्य और अपर्णा है, चार भाइयों में सबसे बड़े थे। दूसरे नम्बर के भाई गिरजा शंकर सीआईएसएफ में तैनात है। वहीं तीसरे भाई जयशंकर यादव है।सबसे छोटे भाई प्रो विजय शंकर यादव बिहार में प्रोफेसर है। शहीद प्रेम शंकर यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर संग्रामपुर पहुँचने पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। सेना के साथ सेना वाहन से उनका पार्थिव शरीर लाया गया पार्थिव शरीर पहुचते ही परिजनों को चीत्कार सुनकर सभी लोगो की आँखे नम हो गयी। जहाँ पर सेना के द्वारा बैंड बाजे के साथ सलामी दी गयी। पिता दल सिंगार यादव का कहना है कि मेरा पुत्र प्रेम शंकर यादव बड़ा ही होनहार था। वह देश की सेवा करना चाहता था। देश की सेवा करते वह देश के लिए शहीद हो गया। 2002 में पहली पोस्टिंग जबलपुर में हुई थी। ग्लेशियर फॉरेन सर्विस में भी जा चुके थे। सेंट्रल मलेट्री पुलिस में नायब सूबेदार के पद पर अरुणांचल प्रदेश के टैंगा में कार्यरत थे, टैंगा से तवांग के लिए जा रहे थे। बमडिला से आगे जाने पर स्लाइडिंग होने से दुर्घटना ग्रस्त हो गए। उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर किया गया। मौके पर तहसीलदार फूलपुर कमल कुमार सिंह, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक कमला कान्त राजभर, विधायक प्रतिनिधि फूलपुर विजय बहादुर यादव सहित हजारों लोग शामिल थे।