
माहुल(आजमगढ़)। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में माहुल बाजार में रविवार देर शाम केंडिल मार्च निकाला गया,और हताहत पर्यटकों को स्वस्थ होने की कामना की गई। अम्बेडकर जन जागृति सेवा संस्थान के बैनर तले निकाला गया यह केंडिल मार्च माहुल के पवई रोड स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास से निकला यह कैंडिल मार्च कुरैशी चौक से पुराना गांधी मार्ग होते हुए पवई रोड तिराहे तक गया और पुलिस चौकी के सामने समाप्त हुआ।हाथों में कैंडिल लिए लोगों की आंखों में गम और गुस्सा दिखा।उसके बाद लोगो ने अम्बेडकर प्रतिमा के सामने केंडिल जला कर हताहत पर्यटकों को स्वस्थ्य होने की कामना की गई । वक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए आतंकियों के इस कायराना कृत्य के लिए भारत सरकार से कठोर कार्यवाही करने की मांग किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार,गुलशन कुमार राहुल गौतम,सुजीत जायसवाल आंसू,बिजली कुरैशी,सलमान कुरैशी ,अखिलेश अग्रहरि आदि सैकड़ों लोग रहे।।