
माहुल(आजमगढ़)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर ने जन चौपाल में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा अरूण राजभर ने कहा कि आजमगढ़ में सपा के दस विधायक दो सांसद, चार एमएलसी है बीते सपा सरकार ने विकास ने नाम पर पैसा की लूट की यूं कहा जाय तो आजमगढ़ का विकास सपा के लोग सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है। सपा के लोग एक काम जरूर कर रहे हैं कि अगर सरकार कोई विकास करना चाहतीं हैं तो सपा के लोग उसे अटकाने भटकाने,लटाकाने का काम कर रही है यहां के सपा के विधायक, नेता इटावा नरेश को खुस रखने को वही करते हैं जो उनको अच्छा लगता है। अब आजमगढ़ के लोग मन बना चुके हैं कि उनके दुःख सुख में उनके बीच में रहने वाले को अपना प्रतिनिधि चुनेंगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में धर्म और मजहब पूछ कर गोली मारी गई पीडीए के लोग अब नहीं कुछ कहेंगे पीडीए के लोगों को सरकार के अच्छे काम का दुष्प्रचार करना है आजमगढ़ में सभी कुछ सपा का है सुभासपा बदलाव के लिए काम कर रही है जनता भी बदलाव के पक्ष में है। सुभासपा के अरूण राजभर के नेतृत्व में अतरौलिया विधानसभा के मेहियापार, अरूशा, मेहदवारा, छतौना, भीमलपुर, सहित दर्जन गांवों में चौपाल लगा कर जन समस्याओं को सुना और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने पंचायत विभाग से संबंधित पेशन,आवास, शौचालय आदि की लोगों ने शिकायत की। मौके पर राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी, विमल, विशाल श्रीवास्तव, रमाशंकर, रामचंदर, कुलदीप, हरिवदन, अर्चना विश्वकर्मा, राधिका बिन्द, रेनू राजभर, आदि मौजूद रहे।।