
अतरौलिया आजमगढ़ ब्लॉक सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर विचार गोष्ठी का आयोजन वृहस्पतिवार को किया गया , जिसकी अध्यक्षता सुभाष निषाद मंडल अध्यक्ष भाजपा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद राजभर जिला अध्यक्ष भाजपा लालगंज रहे। कार्यक्रम के संयोजक नीरज तिवारी जिला मंत्री भाजपा तथा सामाजिक संगठन ग्राम्यजन सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी देवी प्रसाद पांडेय रहे। इस कार्यक्रम में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्रह्मदेव सिंह, संत राम निषाद सुनील पांडे, चंद्रजीत तिवारी आदि वक्ताओं ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपना अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद राजभर ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था लागू हो जाने पर समाज के सभी वर्गों को राजनीति में आने का एक अवसर प्राप्त होगा, जबकि वर्तमान व्यवस्था में एक ही व्यक्ति विभिन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करता है साथ ही साथ इससे अनावश्यक खर्चे में कटौती आएगी और एक स्थाई सरकार बन जाने के बाद राष्ट्र की विकास गति बहुत तेज होगी। उन्होंने बताया कि जिन पांच देशों में एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था लागू है वहां इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के अंत कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 1 मिनट का मौन रखा गया। नीरज तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि इस राष्ट्रहित की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं।इस मौके पर भारी संख्या में महिला, पुरूष उपस्थित रहे।