
मुबारकपुर आजमगढ़ विगत दिनों पहलगाम हमले को लेकर गुरुवार को विश्व हिन्दू संगठनों ने राम-जानकी मंदिर से जुलूस निकालकर पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उक्त जुलूस नगर के राम जानकी मंदिर से होता हुआ रोडवेज पर समाप्त हुआ जिसमें आतंकवाद एवं आतंकवादियों के पुतले विश्व हिंदू परिषद के संगठनों द्वारा फूंक कर पाक विरोधी जमकर नारे लगाए। इसके तदुपरान वक्ताओं ने आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना कर दो मिनट का मौन रखकर सरकार द्वारा कड़े कदम उठाने की मांग की। वहीं हाथों में मोमबत्तीयाम जला कर मशाल जुलूस भी निकाला गया। इस अवसर पर गोपाल जायसवाल, सुधीर सिंह, रतन लाल पटवा, मनोज जायसवाल, रामनरेश चौहान मण्डल अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे