
(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह वार्ड नं 2 निवासी पूनम सोनकर पुत्री इंद्रासन सोनकर (22) ने शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे अपने घर के सामने लगे शहतूत के पेड़ में रस्सी के सहारे फाँसी लगा ली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की माने तो लड़की का घर में तथा आसपास पड़ोस में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। इस संदर्भ में मृतका के पिता इंद्रासन ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतका के पिता ने चार युवकों को नामजद करते हुए अपनी बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। पिता ने आरोप लगाया कि तूत के पेड़ पर मेरी लड़की झूल रही थी, स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की को नीचे उतारा गया, अतः उक्त चार लड़कों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की बात कही गई।