(केराकत) जौनपुर । स्थानीय नगर पंचायत में लगे शुद्ध पेयजल की मशीन ज्यादातर खराब हाल में पड़ी हुई है, नगर वासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते को मजबूर हैं, सरकार की मनसा है कि नगर पंचायत में जगह-जगह शुद्ध पेयजल की मशीन लगा दी जाए, जिससे जनता को शुद्ध व ठंडा पानी मिले, इसी के तहत आरो की मशीन भी लग गई, लेकिन केराकत नगर पंचायत का नजर है कुछ अलग है, यहां के लापरवाह अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष के कारण जगह-जगह आरो लगा प्लांट खराब पड़ा हुआ है, यहां तक की कार्यालय के ठीक सामने जहां कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी रहते हैं, बैठकर ठहाके लगाने में मसरूफ रहते है, वहां भी आरो मशीन खराब पड़ा हुआ है, इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल मशीन का खराब होना, कहीं ना कहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों की उदासीनता दिखाई दे रही है, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष को भी इस भीषण गर्मी में अपने नगर वासियों की सूधी ना लेना कहीं ना कहीं उनकी नाकामी भी दिख रही है । यही स्थिति उप जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने भी नगर पंचायत द्वारा लगाया गया शुद्ध पेयजल आपूर्ति मशीन अकसर खराब रहता है, नगर पंचायत का कार्य मात्र कागज पर ही चल रहा है । अध्यक्ष अपनी उपलब्धियां गिनाने में मसरूफ हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है, इस भीषण गर्मी में पानी के लिए जनता, रहगीर हलकान दिखाई दे रहे है, ऐसे में खराब पड़ा जगह जगह जल मशीन की जिम्मेदारी आखिर किसकी है ।