
होली के हुड़दंग में डूबा रहा जनमानस
माहुल में खेली गई कपड़ा फाड़ होली
दोपहर को सकुशल संपन्न हुई जुमे की नमाज
माहुल (आजमगढ़)।रंगों का पर्व होली क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ क्षेत्र में शुक्रवार को मनाया गया।रंगो में सराबोर होकर युवाओं और बच्चों की टोली दिन में 12 बजे तक डीजे के धुन पर थिरकती रही, वही शाम को एक दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाकर लोग गुझिया का आनंद लेते रहे। माहुल बाजार में सुबह से ही यहां के शंकर तिराहा और शिवाजी मेन चौक पर युवाओं और बच्चों की टोली रंग गुलाल लेकर जम गई और होली का हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया एक दूसरे को रंग लगाकर उनके कपड़े फाड़ कर दिन में 12 बजे तक नाचते गाते रहे। उसके बाद शाम चार बजे से गुलाल और अबीर के साथ रंग जुलूस निकाला गया जिसका समापन यहां के रामलीला मैदान में मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद समाप्त हुआ। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू,गोपाल चंद्र अग्रहरि,अखिलेश अग्रहरि दिलीप सिंह,हरिकेश गुप्ता,मोहन मोदनवाल आदि रहे। इसी तरह क्षेत्र के गनवारा, निजामपुर, राजारामनगर, रामापुर आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होली का हुड़दंग दिन भर होता।
थानाध्यक्ष अहरौला की बीच सड़क पर गाड़ी हुई खराब
माहुल बाजार में शुक्रवार को दोपहर की नमाज सकुशल संपन्न कराने के बाद थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह अपने सरकारी वाहन में बैठ कर जैसे ही जाने लगे ।शिवाजी मेन चौक पर उनके वाहन के बाएं तरफ का अगले पहिया का बोल्ट टूट गया और वाहन बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया।वहीं होली खेल रहे मिष्ठान कारोबारी संजय मोदनवाल ने मैकेनिक बुलाकर थानाध्यक्ष के वाहन को सही कराया करीब तीन घंटे बाद वाहन बन कर चलने लायक हुआ।।