
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया स्थित अमर शहीद राजा जय लाल सिंह सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को कायाकल्प अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 यश के ध्रुव तथा डॉक्टरों द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह में सभी डॉक्टर ,स्टाफ नर्स ,सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी समेत सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत उपस्थित लोगों को प्रदेश में पहला स्थान लाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा काफी अहम रोल अदा किया गया, उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें अवार्ड और ट्रॉफी दी गई है। कायाकल्प योजना भारत सरकार की है जिसमें क्वालिटी सस्पेंस किया जाता है। अतरौलिया सौ बेड को कंसिलेशन प्राइज 3 लाख रुपये का मिला है। सबके उत्साहवर्धन के लिए यहां आए हैं, आगे भी अच्छा कार्य कर एन्क्वास क्वालीफाई करें इसके लिए 30 लख रुपए अस्पताल को मिलेगा। जो लोग बाहर प्रैक्टिस करते हैं उसके लिए एक जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है जिसमें पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी महोदय जो उसके अध्यक्ष हैं, एलआईयू , हंड्रेड बेड के अधीक्षक व प्रिंसिपल साहब सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है कि सभी लोगो से एफिडेविट लेना है की कोई भी व्यक्ति बाहर प्रेक्टिस नहीं करेगा, जो भी बिना मानक पूरा किये अस्पताल संचालित हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग डॉक्टर लगाकर मानक पूरा कर लेते हैं लेकिन कभी-कभी डॉक्टर नहीं आते और यह लोग कागज और एफिडेविट लगाकर मानक पूरा कर लेते ,इसीलिए टीम गठित की गई है और एलआईयू को लगाया गया है की इनकी जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें कि कहीं सरकारी अस्पताल का डॉक्टर तो प्राइवेट अस्पताल में नहीं देख रहा है। जो भी शिकायत आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिला चिकित्सक की कमी पर बोले की शासन स्तर से अभी और भी डॉक्टर आने वाले हैं जल्द ही यहां महिला चिकित्सक की तैनाती होगी। यहां पर काफी सुविधा उपलब्ध है ,सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा नहीं है जिसकी जरूरत है उसका प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यश के ध्रुव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभी डॉक्टर, स्टाफ नर्स, कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध है।