
फूलपुर।एसडीएम फूलपुर के खिलाफ तहसील क्षेत्र के ग्राम लखमापुर निवासी विवेक कुमार ने धारा 24 के तहत हुई पैमाइश के बाद मंडलयुक्त के यहाँ मामला विचारधीन होने के बावजूद एसडीएम फूलपुर ने विपक्षी से पैसा लेकर गलत और मनमानी ढंग से रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।कमिशनर पोर्टल पर शिकायत के उत्तर में उपजिला अधिकारी फूलपुर ने खुद लिखित दिया हैँ कि स्थिति में कोई परिवर्तन नही किया जाएगा जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता और खुद ही अवहेलना कर रहे है।दिनांक 23/2/ 25 को बिना किसी पूर्व सूचना के फोटो स्टेट नक्शे से गैर कानूनी ढंग से पैमाइश करा कर चकदार को कब्ज़ा दिलाने की कोशिश किए।पूछने पर मुक़दमा कर देने की धमकी दी एसडीएम ने शिकायत करता की भूमि पर विपक्षी से पैसा लेकर कब्जा दिलाया जा रहा है।जब कि मामला धारा 24 के तहत न्यायालय में विचाराधीन है।इस संबंध में पूर्व में मौके पर पैमाईश को लेकर नोंकझोंक भी हो चुकी है।एसडीएम फूलपुर क्षेत्र में धनउगाही का कार्य कर रहे है। उनके कई दलाल है जो उनके इर्द गिर्द घुमा करते है।शिकायत करता ने जनहित में एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही और ट्रांसफर की मांग की है।