
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय नगर सहित आसपास के शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार की भोर से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी ।शाम को झांकी के साथ शिवबारात का जुलूस निकाला गया ।स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों पर जलाभिषेक कर पूजापाठ के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया ।हर -हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूँजने लगे ।जगह -जगह शाम को भंडारे का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी में लोग सुबह से ही लगे हुए है।घमारिया मंदिर ,इंटर कालेज के पास स्थित मंदिर ,बिजली कालोनी ,तहसील परिसर में स्थित मंदिर ,रटेश्वर महादेव मंदिर,पातालपुरी महादेव मंदिर बड़ागांव ,शैमल कुटी देवगांव ,पातालपुरी महादेव रामपुरकठरवा ,अमिलिया सहित अन्य शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है ।शाम को नगर में स्थित घमारिया मंदिर से शिवबारात का जुलूस नगर भ्रमण करते हुए बिजली कालोनी तक गया वहाँ से पुनः घमारिया मंदिर पर आ कर जुलूस समाप्त हुआ ।जुलूस में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी ।मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जो देर रात्रि तक चलेगा ।फल मंडी के पास स्टाल लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।नगर के श्री बुढवा महादेव मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों पर भंडारे का आयोजन किया गया था जहां पर प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी प्रभारी अमित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ चक्रमण कर रहे थे