
माहुल (आजमगढ़)। नवागत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम माहुल बाजार में ठेले खोमचे पर लगी दुकानों को हटवाकर पीछे करवाया। जिससे ग्राहकों में खुशी की लहर फैल गई, अनिल कुमार सिंह बुधवार को अहरौला थाने का चार्ज ग्रहण करने के बाद गुरुवार शाम करीब सात बजे माहुल बाजार पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कुरैशी चौक पर सड़क से सट कर ठेले खोमचे पर लगी समोसा,जलेबी,सब्जी आदि दुकानों को पटरियों से हटवा कर पीछे कराया। जिससे बाजार में दुकानदारों में हलचल रही और ग्राहक खुश नजर आए, इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पटरियों पर किसी भी तरह के अतिक्रमण से यदि बाजार में जाम की स्थित उत्पन्न होती है तो पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी ।