
मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर सपोर्टिंग क्लब के मैदान में मुख़्तार अहमद व शाहनवाज़ आलम मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट में दूसरा मैच माडर्न क्लब खैराबाद और स्पोर्ट्स क्लब कुशीनगर के बीच खेला गया। बताते चलें कि बुधवार को भी यही दोनों टीमें मैच खेल चुकी हैं किसी भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली थी परिणाम ड्रा हो गया था मैच मेहा क्लब देवरिया और स्पोर्ट्स क्लब बहराइच के बीच खेला गया। खेल शुरू हुआ तो दोनों टीम के खिलाड़ियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। खेल शुरू होते ही मात्र दो मिनट में ही मेहा क्लब देवरिया के 9 नम्बर के खिलाड़ी ने बाल को अपने कब्ज़े में लिया और विपक्षी टीम को चकमा देते हुए सीधे डी में प्रवेश कर एक गोल दाग दिया जिसका जवाब देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब बहराइच के खिलाड़ियों ने भी अपनी ऊर्जा का प्रयोग करते हुए पहले हाफ के पंद्रह मिनट में ही 1 गोल दागकर हिसाब बराबर कर दिया। जिसके चलते मैच बड़ा ही रोमांचक हो गया था। खेल के 35 वें और 55 वें मिनट में मेहा देवरिया ने लगातार दो और दाग कर जीत का परचम लहराते हुए 3-1 से स्पोर्ट्स क्लब बहराइच को पराजित किया। मैच के रेफरी की भूमिका सरफराज अहमद मऊ, दीनानाथ प्रसाद सिवान, मकसूद आलम बेल्थरा, मोहम्मद मारूफ मुबारकपुर ने निभाई। प्रतियोगिता के संयोजक फैज़ान अहमद एडवोकेट व सचिव विद्यासागर रहे इस अवसर पर मोहम्मद मारूफ, अरशद जमाल, सभासद वक़ार अहमद, सभासद बेलाल हाशिम, काशिफ मसूद आदि लोग मौजूद रहे