
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत चक रोंवा गांव में बीती रात शौच के लिए गए अधेड़ व्यक्ति कि ट्रेन से कट कर मौत हो गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरत कुमार 45 पुत्र हरिलाल निवासी चक रोंवा थाना निजामाबाद बीती रात में ग्यारह बजे घर से डिब्बा में पानी लेकर रेलवे लाइन पार कर शौच के लिए जा रहे थे, कि तेज रफ्तार आ रही मालगाड़ी कि चपेट में आ जाने के कारण दाहिना हाथ पैर दोनों कट गया, और सर में अधिक चोट लगने के कारण घटना स्थल पर मौत हो गई । परिवार के लोगों ने काफ़ी देर बाद खोजने निकले तो रेलवे के पटरी पर शव को देखकर निजामाबाद पुलिस को सूचना दी । चौकी प्रभारी फरिहा प्रमोद कुमार सिंह अपने हमराहियो के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया । मृतक के पास तीन बेटी और दो बेटे हैं, सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है l