
माहुल(आज़मगढ़)अहरौला ब्लाक सभागार में शानिवार को ब्लाक प्रमुख शकील अहमद की अध्यक्षता में घरौनी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के अहरौला मंडल अध्यक्ष अर्पित मौर्य रहे।समारोह में सौ से अधिक किसानों को घरौनी प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद अर्पित मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिको के हक और अधिकार के लिए हर सम्भव कार्य कर रही।घरौनी पत्र यह दर्शाता है कि जिस घर मे आप रह रहे वह आप का है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ए डी ओ पंचायत अरविंद शर्मा,और क्षेत्र के तमाम सिकरेटरी और किसान उपस्थित थे।