
माहुल आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के एक गाँव में महिला के साथ गैंगरेप करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया। गैंगरेप की शिकार 25 वर्षीय महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है और उसका पति रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली रहते है।12 जनवरी की रात महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर गाँव के ही श्याम बहादुर सिंह और आकाश तिवारी उसके घर में घुस गए और बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और इसे वायरल करने की धमकी दी। जब इस घटना की सूचना दिल्ली रह रहे उसके पति को हुई तो वह घर आ गया और 16 जनवरी को अहरौला थाने में उक्त दोनों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया। पुलिस इन दोनों आरोपितों को तलाश रही थी कि शनिवार सुबह जरिए मुखबिर अहरौला थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक और प्रभारी थाना धर्मेंद्र शर्मा को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल आकाश तिवारी और श्याम बहादुर सिंह कही जाने के लिए वाहन के इंतजार में क्षेत्र के मडना पुलिया के पास खड़े है। सूचना मिलते ही धर्मेंद्र शर्मा हमराही सौरभ राय और परीक्षित दुबे के साथ वहां पहुंचे तो आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे। उसके बाद पुलिस ने इन दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया। उसके बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया।।