
(अतरौलिया) आजमगढ़ । भारत के इतिहास में देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी जी के शपथ लेते ही अतरौलिया में वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत स्थित उनके आवास पर, रोडवेज स्थित अस्थाई भाजपा कार्यालय पर, तथा पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र निषाद के आवास पर जमकर
आतिशबाजी की गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। आतिशबाजी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि भारत की महान जनता ने नेहरू के बाद तीसरी बार देश की कमान मोदी जी को सौप कर मोदी जी ने जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है । उस
सपने को पूरा करके भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करेंगे। मोदी जी ने जो नारा दिया था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उस सबके प्रयास से उसे नारे के तहत भारत में अनेकता में एकता की जो संस्कृत रही है उसकी पूरी दुनिया में सरताज बनाने का का कार्य मोदी जी करेंगे । भाजपा नेता फूलचंद यादव ने कहा कि सबसे शक्तिशाली पूरी दुनिया में जिस नेता का नाम है श्रधेय नरेंद्र मोदी जी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए है। देश की महान जनता के आदर्श नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास करके व भारतीय जनता पार्टी के ऊपर विश्वास करके आज देश की पुनः तीसरी बार सत्ता सौंपी है। हिंदुस्तान के इतिहास में यह दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो तीसरी बार भारत की शपथ ले रहे हैं। इस मौके पर ब्रा प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, रामचंद्र जायसवाल, हरिभान पांडे, आनंद तिवारी, घनश्याम पांडे धर्मेंद्र निषाद राजू शिवपूजन तिवारी, साधु शुक्ला, रामरतन पांडे, बृजेश पांडे, अनिल पांडे, नरसिंह वर्मा, बुढऊ पांडे, निखिल पांडे, रमेश तिवारी, रामाज्ञा पांडे आदि मौजूद रहे।