
फूलपुर।ब्लाक सभागार में बृहस्पतिवार को ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक गहमा गहमी के बीच हुई।इसमें वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर चर्चा हुई।बीडीओ विमला चौधरी ने पिछली कार्यवाही सहित कार्यों को सदन में पढ़कर सुनाया। जिसकी पुष्टि की गई।नए कार्य और समस्या पर चर्चा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों से अपनी बात रखने को कहा गया।ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से उनके द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजना के बारे में सदन में रखने का अवसर दिया गया। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा ने निराश्रित और छुट्टा पशुओं को गौशाला में रखने की बात कही।उमाशंकर यादव ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि पशुओं को गौशाला में ले जाने के नाम पर किसानो का शोषण किया जा रहा है।इस मांग का समर्थन प्रधान बिन्दु यादव सूबेदार यादव अरविंद राजभर ने किय।इस पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव और खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने इसकी जांच कराए जाने का आश्वाशन दिया।कोई भी किसान पशु पकड़ने का किसी तरह का पैसा न दे।अगर कोई पशु पकड़ने के नाम पर पैसा मागे तो तत्काल अवगत करें।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर शशिकांत ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्व योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया।जिसमें टीवी रोगियों को मुफ्त इलाज के साथ सरकार द्वारा एक हजार नगद राशि दिया जा रहा है।बैठक में क्षेत्र पंचायत निधि से सभी गावो में विकास कार्य ना कराए जाने की बात उठी प्रधानों ने कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्री का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके कारण सभी ग्राम पंचायत में कार्य में बाधा उत्पन्न है।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इस बजट का जो भी धन होगा विकास कार्य से वंचित न रहे गांव में कार्य कराया जाएगा।प्रधानों ने मानदेय न मिलने का मुद्दा उठाया गया।ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव सदन में उपस्थित सदस्यों से गांव में विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा गया।उन्होंने सम्मानित सभी सदस्यों से अपनी बात की शालीनता पूर्वक रखने के लिए कहा सभी समस्या के निदान कराने का आश्वाशन दिया।संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया।इस मौके पर मृगांग यादव विजय बहादुर यादव,विधायक प्रतिनिधि, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव,लेखकार राजकुमार, प्रधान मोहम्मद अंजर, रविन्द्र यादव, ओबैदुल्लाह खान, हरेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे।