
(मार्टीनगंज) आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थानान्तर्गत गारोपुर गांव में शनिवार को अनुसूचित जाति की सरोजा पत्नी स्व0गुलाब गौतम के निर्माणाधीन मकान को राजस्व टीम ने पुलिस की उपस्थिती में गिरवा दिया। इस अवसर पर हल्का के हेडकांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने संध्या कुमारी पत्नी विकाश ग्राम गारोपुर को अपशब्द भी कह रहा था, हल्का लेखपाल वरुण यादव का कहना है कि सरोजा पत्नी स्व0गुलाब गौतम ने गांव स्थित नवीन परती की भूमि पर मकान का निर्माण करा रही थी, जिस पर शनिवार को थाना दिवस पर हल्का के लेखपाल ने रिपोर्ट लगा कर रिपोर्ट मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता को सौंपा, की सरोजा द्वारा नवीन परती गाटा संख्या 124 रकबा 72एयर के 5 एयर में मकान बनवा रही है, जिसपर मुख्य राजस्व टीम पुलिस के साथ मौके पर जाकर कब्जा की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराए, मौके पर जाकर टीम ने कब्जा मुक्त कराया । इस अवसर पर कानूनगो जुल्फेकार, लेखपाल हरिशंकर लेखपाल प्रवीण कुमार,लेखपाल वरुण यादव, दो एस आई, एक हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल उपस्थित थे।