ब्रेकिंग यूपी के आजमगढ़ में जिंदा जला युवक मौके पर मौत, आजमगढ़ से लखनऊ जाते हुए KM. 197 पर राइडर गाड़ी ट्रक ने बाइक में मारी थी टक्कर, वहीं बाइक जलकर राख हो गई, वहीं गाड़ी चालक की जलने से मौत हो गई, मरने वाला युवक अर्कप्रव घोष पुत्र अमिताव घोष पश्चिम बंगाल का निवासी है ।