
(सगड़ी) आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाल को बड़ी सफलता मिली है । कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल अवैध असलहा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि अब्दुल रब पुत्र स्व0 मोहिबुल्ला निवासी ग्राम वलिदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ की लद्दा शाह बाबा के जीयनपुर मेले मे आया था । मोटरसाईकिल चुनुगपार तिराहा पर खड़ा किया था, इसके बाद में मेला देखकर समय करीब 2.30 बजे रात को वापस घर जाने के लिये अपने गाडी के पास आया तो देखा कि गाड़ी वहां पर नहीं थी । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी । इस मामले में पुलिस ने मु0अ0स0 350/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था ।जिसकी विवेचना उ0नि0अभिषेक यादव द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । विवेचना के क्रम में दिनांक 03.09.2024 को राजू यादव पुत्र अभिराज यादव निवासी ग्राम वसियाराम खास पो0 दोहरीघाट जनपद मऊ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये की मै दिनांक 19/08/2024 को शाम को मै अपने मित्र दुखी यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव निवासी ग्राम फरीदपुर पोस्ट पुनापार जिला आजमगढ की चाची की मृत्युभोज मे शामिल होने के लिए गया था, खाना खाने के बाद लगभग 8 Pm बजे जब अपनी बाइक splender plus UP 54AS1982 जहाँ खडा किया था, गया तो वहाँ पर मेरी मोटरसाईकिल नही थी, काफी तलाश किया परन्तु कोई जानकारी नही मिलने के सम्बन्ध मे दाखिल किये की प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0404/2024 धारा 303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0सुभाष तिवारी द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । विवेचना के क्रम में हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.12.2024 को उ0नि0सुभाष तिवारी मय हमराह को सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश घोसी की तरफ से आ रहे है इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर दोनो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियो को पकड लिया । पहले व्यक्ति ने अपना नाम शिवा उपाध्याय पुत्र दीनदयाल उपाध्याय नि0ग्राम एकवन डाड़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ बताया, जिसके कब्जे से एक तमंचा .312 दो जिन्दा कारतूस .312 बोर बरामद बरामद हुआ । दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अजय गोड़ पुत्र पारस गोड़ नि0सिकरौर पोस्ट ललितपुर लुधई थाना घोसी बताया जिसके कब्जे से एक चाकू व एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाची बरामद हुआ, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम किशन गोड़ पुत्र अजय गोड़ नि0 राजीव नगर अजमतगढ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ बताया चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस बरामद किया गया।