
(अतरौलिया)आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत खानपुर भगत पट्टी निवासी इं0आर डी चौहान (पूर्व वैज्ञानिक इसरो) के बड़े पुत्र प्रियांशु चौहान ने नीट परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है। इसे लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है। प्रियांशु चौहान का प्राप्तांक 682/ 720 रहा । इनकी प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रन कॉलेज आजमगढ़ तथा कक्षा 8 तक की शिक्षा एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम इलाहाबाद से हुई है। हाई स्कूल सेंट्रल अकैडमी लखनऊ, तथा इंटरमीडिएट नवयुग रेडियंस स्कूल लखनऊ से हुई। शुरू से ही मेधावी रहे इस होनहार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना जगदीश चौहान, बाबा भरत चौहान ,नानी ललिता चौहान, डॉ0प्रदीप चौहान, डॉ0 आशु चौहान, माता पूनम चौहान एवं समस्त शिक्षक गुरु एवं मित्रगण को दिया। प्रियांशु चौहान के छोटे भाई दिव्यांशु चौहान भी तैयारी कर रहे हैं। परिजनों तथा क्षेत्र वासियों ने घर पहुंच कर प्रियांशु चौहान को इस सफलता के लिए बधाई दी है।