
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, पुलिस वालों सहित दर्जनो लोग हिंसा के दौरान घायल हुए थे, वहीं विपक्षी नेता संभल जाने की लगातार कोशिश में लगे हुए हैं, खबर है की 4 दिसंबर को राहुल गांधी भी संभल जा सकते हैं जबकि 10 दिसंबर तक संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रशासन की तरफ से रोक लगी हुई है, राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, वहीं संभल मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रहा है, इस मामले को लेकर मुरादाबाद के कमिश्नर का कहना है कि डीएम द्वारा बाहरी व्यक्तियों के संभल प्रवेश पर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, किसी बाहरी व्यक्ति को संभल जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए कानून के अनुसार सभी प्रयास किए जाएंगे।