
वरिष्ठ भाजपा नेता के पिता की 11वीं पुण्यतिथि में लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
(अतरौलिया) आजमगढ़ । बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर के समीप स्थित प्रांगण में सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी ऋषि देव मिश्र की ग्यारहवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर ऋषि देव के चित्र पर लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धां सुमन अर्पित किया गया । अपने पिता की
पुण्यतिथि के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने कहा पिता जी का पूरा जीवन शिक्षा, समाज और सेवा भाव में ही समर्पित रहा। गुलामी के समय में पैदा हुए पिता जी का जीवन संघर्ष से भरा रहा। इनके बताएं रास्तों का अनुसरण करना ही मेरे लिए उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलते हुए आज मेरा जीवन गरीब असहाय लोगों की सेवा में व्यतीत हो रहा है। पुण्यतिथि पर उन्होंने कहा कि यह पूर्वजों को याद करने की एक परंपरा है, आज जो कुछ भी मेरे पास है वह मेरे पिताजी की ही देन है। पिताजी कहा करते थे कि समाज में कितना भी बड़ा कोई आताताई हो, बेटा मुकाबला करने में कभी तुम घबराना, पिता जी ने अपने पूरे जीवन में कभी सिद्धांतों से समझौता नही किया, चाहे उसके लिए कितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी हो। वह समाज के पिछड़े व दलित वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें शिक्षित होने पर जोर दिया करते थे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिस्र द्वारा सैकड़ों गरीब परिवारों को फल,कपड़ा आदि दिए गए तथा साथ ही क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में जाकर मंदिरों के पुजारियों को फल, राशन आदि वितरण किए गए । इस मौके पर मुख्य रूप से, पुष्कर मिश्रा हरिभान पांडे, घनश्याम पांडे, धीरज मिश्र,सुनील पांडेय ,संत राम निषाद, धर्मेंद्र निषाद राजू, सुभाष पांडे, पिंटू मिस्र, रमेश सिंह रामु, श्याम बिहारी चौबे, अमन सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।