
लालगंज (आज़मगढ़)देवगांव कोतवाली अन्तर्गत खनियरा गाँव मे बुधवार की शाम को बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला से बाइक सवार साढ़े32 हजार छीन कर फरार हो गए।देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बम्बोपुर निवासी लालती पत्नी नगीना बुधवार की शाम को स्टेट बैंक लालगंज से 30 हजार रुपया निकाल कर अपने पुत्र मुकेश की साइकिल से घर जा रही थी कि लगभग साढ़े चार बजे खनियरा गाँव के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने लालती का बैग छीन कर पल्हना की तरफ फरार हो गए।मुकेश ने बताया कि पल्सर बाइक चालक हेलमेट पहना था जबकि दूसरा उसी तरह था ।बैग में कुल साढ़े 32 हजार रुपया रखा था छिनकर भाग गए।घटना की सूचना मिलते ही पल्हना पुलिस व प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्रा मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी कर बदमासों की सुरागकशी में लग गए।