
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के जिले के 6 ब्लाकों के 80 वर और बधुओं का बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम आयोजित किया गया। इस दौरान फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्लाक परिसर में फूलपुर, पवई,मार्टीनगंज, ठेकमा, मिर्जापुर, अहरौला के परिजनों अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामुहिक बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री
सामुहिक बिवाह योजना के तहत सोमवार को विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ,सिंदूर दान और अग्नि को साक्षी मानकर 80 वर बधूओ ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के इस फूलपुर ब्लाक परिसर में जिले के 6 ब्लाकों का यह ऐतिहासिक सामुहिक बैवाहिक कार्यक्रम है,हमारे हिन्दू मत के अनुसार विवाह को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। अगर जन्म का रिश्ता साथ साथ निभाले,तो सात जन्म का पूण्य मिल जाता है।जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने कहा कि 6 ब्लाकों के कुल 84 जोड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 80 जोड़ो का मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह योजना के तहत फूलपुर ब्लाक में हुआ है, सभी को योजनाओं के तहत जो भी लाभ है उसे वर बधुओं को दिया गया है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल बीडीओ विमला चौधरी, समाजसेवी मृगांक यादव उर्फ टाइगर, समाज कल्याण अधिकारी फूलपुर गौरव यादव, राजेन्द्र प्रसाद बर्मा, लेखाकार राजकुमार आदि लोगों ने फूल वर्षा करके वर बधुओं को आशीर्वाद दिया।