
आजमगढ़ । फूलपुर उपजिलाधिकारी और कोतवाल ने अहरौला क्षेत्र के दुर्वाषा मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया, मेला में लगने वाली कर वसूली को लेकर भी चर्चा किया गया, प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और कोतवाल मनीष पाल ने निरीक्षण किया। एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले 3 दिवसीय मेला सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।मेला में लगने वाले कर की वसुली तहसील के अनुसार होगी फूलपुर और निजामाबाद की तहसील में पड़ने वाले क्षेत्र के अनुसार कर की वसुली होनी है, कर वसुली के बिवाद को सुलझा दिया गया है। कही किसी को भी दिक्कत हो तत्काल प्रशासनिक सहयोग ले। अपने मनमाने ढंग से कुछ न करें मेला की शांति व्यवस्था में अशांति फैलाने वालों पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी।