
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर ।तहसील सभागार में एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी,तहसीलदार कमल कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया।इस दौरान 14 मामले आए जिसमें 2 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। ग्राम टेंऊगा निवासी शोएब अहमद ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है कि टैंऊगा ग्राम में आराजी नंबर 489/0,023 सरकारी अभिलेख में खाद गढ्ढा दर्ज है। तीन नवम्बर को प्रधान पति द्वारा दूसरे तहसील के लेखपाल को बुलाकर गलत ढंग से पैमाईश कराकर कर मेरे घर पर नोटिस लगवा दी है जिस पर एक सप्ताह के अंदर कब्जा हटाने की बात लिखी है। जो गैर कानूनी है।इसकी जांच की जाए।