
आजमगढ़ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने दो एसडीएम और आठ नायब तहसीलदारो के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर उन्हें अपने नवीन कार्यस्थल पर तत्काल पहुच कर कार्य भार संभालने के लिये निर्देशित किया है, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षण राजकुमार बैठा को अतिरिक्त अधिकारी द्वितीय के पद पर तैनात किया गया है वहीं अधिकारी द्वितीय के पद पर कार्यरत नूपुर सिंह को लालगंज का न्यायिक उपजिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है, इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार सदर माधवेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक सदर बनाया गया है, नायब तहसीलदार सगड़ी रणजीत बहादुर सिंह को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक सगड़ी, नायब तहसीलदार मेंहनगर नीरज कुमार त्रिपाठी को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक मेंहनगर, नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग सिंह को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक फूलपुर, नायब तहसीलदार लालगंज वीरेंद्र कुमार को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक लालगंज, नायब तहसीलदार निजामाबाद आदर्श सिंह को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक निजामाबाद, नायब तहसीलदार बूढनपुर वंदना वर्मा को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक बूढनपुर और नायब तहसीलदार मार्टिनगंज हरिशंकर दुबे को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक मार्टिनगंज के पद पर स्थानांतरित किया गया है।