
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से खबर है एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई है, सुरजीत सिंह सुरसरी कॉलोनी मे अपने सरकारी आवास मे अकेले रहते थे जहां वह अपने इसी सरकारी आवास में मृत पाये गये, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस मामले की जांच करने में लगी है, एडीएम अपने आवास पर अकेले रहते थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका परिवार कानपुर के गणेश नगर में रहता है, उनका खाना एक नौकरानी आकर बनाती थी, प्रतिदिन की तरह जब नौकरानी खाना बनाने आई और उसके कॉल बेल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तब उसने पड़ोस के रहने वाले अन्य अधिकारियों को सूचित किया, थोड़ी देर में मौके पर कई अधिकारी पहुंच गये पुलिस और फोरेंसिक टीम के मौजूदगी में दरवाजा खोला गया दरवाजा खोलने पर एडीएम कमरे में मृत पाए गए, प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीएम कुछ समय से अस्वस्थ भी चल रहे थे, उनके परिवारजनों को सूचित दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।