
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के सरायभाऊ स्थित गुड्डू ईट भठ्ठा पर सोमवार की सुबह मजदूर श्रीराम को उसकी पत्नी व बेटे ने पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया था, और पत्नी व बेटे ने ईंट पत्थर से श्रीराम आर्मो को घायल कर दिया था, जिसके कारण काफी चोटें आई थीं । साथ में काम करने वाले मजदूरों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान श्रीराम आर्मो की मौत हो गई थी । इस मामले में उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित 1. धनेश्वरी आर्मो पत्नी श्री राम आर्मो निवासी इन्दरा आवास तिवरता थाना पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ व राजराम आर्मो पुत्र श्री राम आर्मो निवासी इन्दरा आवास तिवरता थाना पाली जिला कोरबा भारत उम्र 19 वर्ष को फरिहा आजमगढ रोड के पास से समय करीब 9.40 बजे हिरासत में ले लिया । अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डन्डा( चइला) व कच्चे ईंट को घटना स्थल से पुलिस ने बरामद कर लिया । और दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया ।