
फूलपुर।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किठावा निवासी भानु प्रताप यादव 50 वर्ष पुत्र राम अवतार हलवाई का कार्य करते थे।फूलपुर दशहरा मेला को देखते हुए कल शुक्रवार के दिन फूलपुर में मीठा बना रहे थे।भोर में तीन बजे के करीब फूलपुर बाजार से मोटरसाइकिल से अपने घर किठावा जा रहे थे।कि फूलपुर दुर्वासा मार्ग पर ग्राम उत्तमा के पास सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गए और मौके पर मृत्यू हो गई।ग्रामीणों ने फूलपुर पुलिस को फोन द्वारा सूचित किया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सुबह होते ही अगल बगल गांव के ग्रामीण राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।सुबह सात बजे के करीब मृतक की पहचान भानु प्रताप यादव के रूप में हुई।गाँव के लोगों दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घर गांव और रिश्तेदारों मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मृतक के तीन पुत्र एक पुत्री थी।