
फूलपुर आजमगढ़ सामाजिक सेवा के मद्देनजर शुक्रवार को मां सरस्वती देवी शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान खोजापुर भोरमऊ फूलपुर के तत्वधान में वृद्धा आश्रम बघौरा इमामपुर तहसील निज़ामाबाद में प्रबंधक शारदा चरण पाण्डे द्वारा मिठाई और फल वितरण किया गया। असत्त्य पर सत्य की विजय की पूर्व संध्या जहां विभिन्न स्थानों पर लोगों ने खुशियां मनाई वही देर शाम प्रबंधक द्वारा मिठाई, फल,और अन्य समान का वितरण कर खुशियां बटोरी। इसके अलावा उनके साथ कुछ समय व्यतीत भी किया।इसके साथ ही उन्हें विजय दशमी की शुभ कामनाएं दी।उन्होंने कहा कि गरीबों को दे जाने वाली मदद कभी बेकार नहीं जाती है।इस अवसर पर देवी शरण पांडेय, सिद्धार्थ मिश्रा,होजेफ़ा आजमी, सुनील सिंह,अवनीश पांडेय, आदि थे।