
आजमगढ़ । सगड़ी तहसील पर तैनात लेखपाल को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बता दे कि सगड़ी तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल केशपाल सिंह जो हरखपुर गांव का लेखपाल था, सुनील चौहान पुत्र संतलाल चौहान जो कि अपने ननिहाल हरखपुर में नाना की मृत्यु के बाद जमीन की वरासत करने के लिए राजस्व लेखपाल से बात किया, तो उन्होंने उसकी वरासत के लिए 5000 रूपए की मांग की, इसके बाद सुनील चौहान ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया, और एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल केशपाल पुत्र दिवारी लाल निवासी मार्शल गंज पोस्ट गंगानी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को सियरहाज्ञबाजार थाना बिलरियागंज से घूस लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
आजमगढ़ के आंगन ढाबा पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, मीट का नमूना जांच के लिए भेजा, मीट का वीडियो हुआ था वायरस
आजमगढ़ । खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुत्ते के मीट को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को कोटिला स्थित आंगन ढाबा का सघन निरीक्षण किया, इसके अलावा वहां से जांच हेतु तैयार मटन का नमूना संग्रहित कर लखनऊ प्रयोगशाला भेजा । बता दें कि एक रोज पहले आंगन ढाबा पर मीट खाने वालों ने एक वीडियो वायरल किया था, और उस वीडियो में वह सभी दावा कर रहे थे, कि यह बकरे का मीट नहीं है, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खाद सुरक्षा विभाग ने छापेमारी करते हुए, कार्रवाई की है । वहीं आगामी नवरात्रि एवं आगमी दशहरा पर्व के अवसर पर आयुक्त,
फरीदाबाद बाजार में पीछे से आ रही स्कूटी ने मारा धक्का शिक्षक की हुई मौत
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फ रिहा पुलिस चौकी क्षेत्र केफरीदाबाद बाजार में 9:00 के करीब फरिहा के तरफ से आ रही अज्ञात स्कूटी ने पीछे से मारा धक्का स्कूल जा रहे शिक्षक राम फेर सरोज निवासी अंबरपुर फरीदाबाद की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक के पास एक लड़का और एक लड़की है । दोनों की शादी विवाह हो चुका है । पत्नी परमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करते थे । स्वजन 112 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई, एंबुलेंस वालों ने ही घायल को मृत्यु घोषित किया । मौके पर फरिहा पुलिस नहीं पहुंची थी । स्वजन अपने साधन से मृतक को थाने पर लेकर गए, फिर थाने से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । नवागत थाना अध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि पंचनामा बन गया है मृत शरीर पोस्टमार्टम के लिए जा रही है ।