
फरिहा आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गणेशपुर निवासी घरभरन यादव 63 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पोल्हावन यादव की रविवार की रात्रि कोल्हू के पट्टे की चपेट में आने से मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गणेशपुर गांव निवासी घर भरन यादव 63 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पोल्हावन यादव घर पर ही रहकर तेल पेराई का कोल्हू चलाते हैं उसी से अपना और अपने परिवार का जीवको पार्जन करते हैं रविवार की 5 से 6 के लगभग में वह तेल का कोलू चला रहे थे कि अचानक पट्टे की चपेट में आ गए और उसमें बुरी तरीके से लिपट गए जब तक परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए ले जाते उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक एक पुत्री का पिता था जिसकी नवंबर माह में हमें शादी होनी है।मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे आनंद यादव पुत्र मुन्नीलाल ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।