
यूपी के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ सदर कोतवाली में गांजा वाले बयान को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, गोराबाजार चौकी प्रभारी राजकुमार शुक्ला की तहरीर पर सांसद के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है, सपा सांसद ने बीते दिनों साधु-संतों के गांजा पीने वाला विवादित बयान दिया था, सपा नेता अफजाल अंसारी के खिलाफ धारा 353 (3 ) बीएनएस 2023 के तहत रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है, अफजाल अंसारी ने बीते दिनों गांजा पर बयान दिया था, इसको लेकर साधु-संतों में आक्रोश देखने को मिला था, इसके बाद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने बयान को खुद संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है ।