
यूपी न्यूज । लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लाकर काटकर उठा ले जाने वाले बिहार के दो बदमाशों को लखनऊ और गाज़ीपुरक पुलिस देर रात ढ़ेर कर दिया, लखनऊ में मारे गए सोविंद कुमार बिहार के चारगांव का रहने वाला है, वही दूसरा मुठभेड़ गाजीपुर जनपद के गहमर क्षेत्रमें हुआ वहां पर मुंगेर का रहने वाला सन्नी दयाल को पुलिस ने मुठभेड़ में देर कर दिया दिया है ।