
मऊ जनपद के चकऊत (सूरजपुर) चौराहे पर फ़ूड विभाग की छापेमारी से हड़कंप मंच गया । जैसे ही दुकानदारों को फूड विभाग के आने की सूचना मिली वैसे ही दुकानदार अपने-अपने दुकानों के शटर गिरकर खिसक गए, इस दौरान पूरे बाजार में अपरा तफरी का माहौल बनी रही । बता दें कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर फ़ूड विभाग की टीम फ़ूड इंस्पेक्टर विजय प्रकाश के नेतृत्व में चकऊत (सूरजपुर) चौराहे पर कई दूकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । तमाम मिठाई की दूकानों एवम फ़ास्ट फ़ूड सेंटरों का सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए लैब मे भेजा गया है । फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जाएगी । ग्राम वासियों के मुताबिक कुछ दिनों से लगातार खाने के सामान की, व फ़ास्ट फ़ूड की दूकानों का ख़राब गुणवत्ता की शिकायत की जा रही थी । मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गयीं थी । बता दें कि आने वाले दिनों में और व्यापक स्तर पर अभियान खाद्य विभाग चलाने वाला है