
लालगंज आजमगढ़ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 100 सैया अस्पताल लालगंज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु की माताओ के लिए स्वास्थ्य संबंधित कैंप लगाकर मुक्त इलाज का प्रावधान अस्पताल प्रबंधन ने किया था।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा हमारे लिए सेवा ही संगठन है हम जनता के कल्याण के लिए काम करते है प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे सप्ताह सेवा और स्वक्षता कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर सीएमएस डॉ सुरजीत सिंह, डॉ. विंध्याचल सिंह ,रजनीकांत त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष, रजनीश जायसवाल,आदर्श राय सोशल मीडिया प्रभारी, विनोद राय, वीरेंद्र राय,शिवराम, चंदन, राजेश , लालमन यादव सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।