
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्यायुक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श व साथ-साथ दवाएं भी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज की पूर्व सांसद संगीता आजाद मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार काफी गंभीर है और जरूरत के हिसाब से सभी प्रकार की दवाएं अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई हैं। किसी भी मरीज को कोई समस्या हो तो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। सीएमएस डॉक्टर एस.के. ध्रुव ने बताया की सेवा पखवाड़ा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें दोपहर लगभग एक बजे तक कुल 590 मरीजों का पंजीकरण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो हमारे यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है कोई भी मरीज किसी भी समय आकर इमरजेंसी सेवा में उपस्थित डॉक्टर से सलाह ले सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ० अरिमर्दन आजाद, चन्द्रजीत तिवारी, हर्षित सिंह, संजय मिश्रा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवाजी सिंह, पंकज पांडेय, सुभाष समेत तमाम अस्पताल के कर्मचारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।