
आजमगढ़ । डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन द्वारा कर्नाटक में आयोजित ऑल इंडिया पेंटिंग कांटेस्ट में शहर के सदावर्ती मोहल्ला निवासी सहजप्रीत कौर को एक्सीलेंट अवार्ड मिला है। और फाउंडेशन द्वारा इनको सम्मानित किया गया। कला के क्षेत्र में सहजप्रीत को मिले सम्मान से सभी लोग उत्साहित हैं। वहीं, निष्ठा और सुखमन को डायमंड लिटिल आर्टिस्ट अवार्ड और इशा जाहिद को गोल्ड लिटिल आर्टिस्ट अवार्ड मिला, तथा आयूषि, मान्या, त्रीशा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।