
अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगा है, पीड़ित ने नगर कोतवाली थाने में तहरीर दी है, पूरा कलंदर गांव के पलिया रिसाली के निवासी पीड़ित किसान रवि तिवारी ने आरोप लगाया है कि मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया गया था और मुझसे मारपीट की गई उसके बाद मुझे एक लाख रूपये का चेक पकड़ा दिया गया, पीड़ित का कहना था कि शीतला प्रसाद अपनी एक जमीन बेचना चाहते थे जमीन का बयाना एक लाख रूपये मैंने शीतला प्रसाद को दिया था लेकिन खातेदार ने उस जमीन को अजीत प्रसाद और लाल बहादुर के नाम बैनामा कर दिया, पीड़ित ने अपने आरोप में कहा 21 सितंबर को पीड़ित दोपहर स्टेट बैंक शाखा सिविल लाइन के सामने खड़ा था वहां पर अजीत प्रसाद राजू यादव 15-20 लोगों के साथ पहुंचे मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर मारपीट करते हुए रकाबगंज की ओर लेकर गये, तहसील के पास उन लोगों ने गाड़ी खड़ी किया और पैसा वापस करने का उन लोगों ने मेरा वीडियो बना कर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए, कोतवाली नगर के थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि उक्त मामले की शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।